फिटकरी खाने के १२ बेहतरीन फायदे | 12 great benefits of eating alum

एंटीबायोटिक और एंटीइफलामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी रसोई में मौजूद एक ऐसी सामग्री है,जो कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। मम्मी की रसोई में कांच की बर्नी में रहने वाली फिटकरी एक क्रिसटल के समान नज़र आती है। इस पत्थरनुमा फिटकरी को पानी में मिलाकर प्रयोग किया जाता है। ये ओरल हाइजीन से लेकर इचिंग और स्किन संबधी समस्याओं तक कई चीजों को आसानी से हल कर देती है। औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी को एलम भी कहा जाता है।

इस बारे में बातचीत करते हुए योग व प्राकृतिक चिकित्सक अनिल बंसल का कहना है कि फिटकरी हमारी त्वचा और बालों में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन से रक्षा करता है। इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। इससे तन की दुर्गंध को फटी एड़ियों की परेशानी हल की जा सकती है।

फिटकरी के फायदे

  1. शरीर की दुर्गंध करे दूर
  2. ओरल हाइजीन का रखे ख्याल
  3. एक्ने और डार्क स्पॉटस को हटाए
  4. इंचिग से बचें
  5. चोटिल होने पर करें इस्तेमाल
  6. यूटीआई की परेशानी से निजात
  7. फटी एड़ियों को करे प्रोटेक्ट
  8. चर्म रोग में फायदेमंद
  9. दांतों के दर्द में फायदेमंद
  10. खून रोकने में फायदेमंद
  11. खांसी में फायदेमंद
  12. फिटकरी चेहरे पर लाएगी ग्रो

1.शरीर की दुर्गंध करे दूर

एक नेचुरल डियोडरेंट के रूप में फिटकरी हमें तन की दुर्गधं से मुक्ति दिलाती है। इसे पानी में मिलाकर अंडरआर्म्स में अप्लाई करने से स्वैट ग्लैण्डस श्रिंक होने लगते हैं, जिससे अत्यधिक पसीने की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा आप इसे नहाने के पानी में भी मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। इससे बार बार आने वाले पसीने की समस्या और दुर्गंध दूर होने लगती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बॉडी में संक्रमण को पनपने से रोकने में सहायता करता है।

2.ओरल हाइजीन का रखे ख्याल

दांतों में होने वाले दर्द और कैविटी की समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी एक बेहतरीन उपाय है। इसे एक गिलास पानी में मिलाकर सुबह उठकर और रात में सोने के बाद कुल्ला करें। इससे दांतों को मज़बूती मिलती है। साथ ही सांसों की दुंगध दूर हो जाती है। वे लोग जो पीले दांतों की समस्या से परेशान रहते हैं। उनके लिए भी फिटकरी बेहद कारगर है। इसके इस्तेमाल से दांतों पर मौजूद प्लाक को भी हटाया जा सकता है।

3.एक्ने और डार्क स्पॉटस को हटाए

एलम ब्रिक को चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है। एनसीबीआई के रिसर्च के मुताबिक फिटकरी की मदद से स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा ओपन पोर्स को टाइट रखने में भी मदद करता है। इसेके अलावा मुहांसों के बाद त्वचा पर बनने वाले दाग धब्बों से भी राहत मिल जाती है।

4.इंचिग से बचें

एंटी इंफलोमेटरी गुणों के कारण शारीरिक अंगों में होने वाली ख्ुजली को दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता है। इसे पानी में घोलकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे बार बार होने वाली खुजली कम हो जाती है। अक्सर पैरों और हाथों की उंगलियों में होने वाली इचिंग से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी को डालकर कुछ देर हाथों और पैरों को भिगोकर रखें। इससे जल्द राहत मिलने लगती है।

5.चोटिल होने पर करें इस्तेमाल

अगर आपको कोई घाव हो गया है या कट लग गया है,तो फिटकरी का प्रयोग अवश्य करें। इसे 2 से 3 बार जख़्म पर लगाने से घाव सूखने लगता है। इससे चोट जल्दी ठीक होने लगती है। इसे पानी में घोल लें और फिर पानी को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे राहत मिलती है।

6.यूटीआई की परेशानी से निजात

अगर आप यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से ग्रस्त है,तो फिटकरी के पानी से यूटरस को क्लीन करें। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में फिटकरी को डालें और कुछ देर रहने दें। इसके बाद फिटकरी को निकालकर उस पानी को क्लीनिंग के लिए प्रयोग करें। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन से राहत मिल सकती है।

7.फटी एड़ियों को करे प्रोटेक्ट

मौसम में बदलाव आने के साथ एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से त्वचा को राहत मिलती है। इसके अलावा एड़ियों के रूखेपन से भी राहत मिल जाती है।

8.चर्म रोग में फायदेमंद

फिटकरी का इस्तेमाल चर्म रोग में भी किया जाताहै। अगर आप चर्म रोग से परेशान हो गए हैं तो रोजना उस प्रभावित जगह पर फिटकरी का पानी लगाएं. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

9.दांतों के दर्द में फायदेमंद

फिटकरी का उपयोग दांतों के दर्द में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर किसी दांत में दर्द है तो फिटकरी को पीसकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण मिला दें, इससे दांतों के दर्द में छुटकारा मिलेगा. मसूड़ों के दर्द में भी इससे फायदा मिल सकता है।

10.खून रोकने में फायदेमंद

अक्सर आपने देखा होगा कि बार्बर दाढ़ी बनाने के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाते है। ऐसा करने से चेहरे पर लगे कट से निकलने वाला खून बंद हो जाता है। फिटकरी खून रोकने में काफी मददगार होती है।

11.खांसी में फायदेमंद

अगर कोई अस्थमा से परेशान और उसे बार-बार खांसी आ रही है तो फिटकरी को पीसकर उसमें शहद मिला दें. शहद मिली फिटकरी चाटने से खांसी बंद हो सकती है। इससे मरीज को राहत मिलेगी.

12.फिटकरी चेहरे पर लाएगी ग्रो

त्वचा के लिए फिटकरी किसी रामबाण से कम नहीं है। फिटकरी के पाउडर को पानी में भिगोने के बाद उससे बने मिश्रण को रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाए. इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी, और स्कीन साफ रहेगी.

Leave a Comment