सर्दी के मौसम में त्वचा को तरोताज़ा बनाए रखने के लिए बार बार मॉइश्चराइज़र अप्लाई किया जाता है, जो कई बार देर तक अपना असर नहीं दिखा पाता है। ऐसे में त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल त्वचा के रूखेपन को दूर कर मॉइश्चर को लॉक करने में मददगार साबित होता है। इससे त्वचा का लचीलापन बना रहता है और स्किन संबधी समस्याएं भी दूर हो जाती है। इस स्मेललेस और कलरलेस सिरप से चेहरे और होठों के रूखेपन को दूर करने में मदद मिलती है।
अगर आपने ग्लिसरीन का इस्तेमाल कभी नहीं किया है तो हम बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा के लिए औषधि के रूप में काम करता है। ये न सिर्फ त्वचा में नमी लाता है, बल्कि उसे सॉफ्ट, हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है।
ग्लिसरीन के फायदे
- टैनिंग करता है दूर
- स्किन को हेल्दी रखने में मददगार
- एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर
- ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन
- स्किन को टाइट करता है
- रूखे होठों को बनाए मुलायम
- ब्लैक एंड व्हाइट हेड्स की समस्या होगी दूर
1. टैनिंग करता है दूर
गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से स्किन टैनिंग हो जाती है. ऐसे में इससे बचने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन स्किन टैन को दूर करने के साथ-साथ रोमछिद्रों को भी बंद नहीं होने देता. ये आपकी त्वचा को निखारने का काम भी करता है. ग्लिसरीन को स्किन पर रोजाना लगाने से एक्सफोलिएशन के साथ स्किन टोन निखरती है. ब्लैक स्पॉट्स, पिगमेंटेशन भी दूर होते हैं और स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
2. स्किन को हेल्दी रखने में मददगार
ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. ये मॉइस्चर लाकर स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है. इससे स्किन पर होने वाली खुजली, खुरदरापन और रूखापन दूर हो जाता है.
3. एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर
आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं. ये बेजान त्वचा में नई जान डालने का काम करता है. अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो झुर्रियां और फाइन लाइन्स जल्दी नहीं आएंगे. आपकी स्किन लंबे समय तक क्लीन और जवां बनी रहेगी.
4. ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन
अगर आपकी स्किन गर्मियों के मौसम में ड्राई हो जाती है तो ग्लिसरीन आपके बड़े काम आ सकता है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और सॉफ्ट भी बनी रहेगी.
5. स्किन को टाइट करता है
ग्लिसरीन स्किन को टोन करने में मदद करती है. ये ढीली-ढाली स्किन को टाइट करती है. अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स के निशान हैं तो ये इसे भी ठीक कर सकती है.
6. रूखे होठों को बनाए मुलायम
सर्दियों में रूखे होठों की समस्या से खुद को बचाने के लिए ग्लिसरीन को नियमित तौर पर लिप्स पर अप्लाई करना चाहिए। इससे परतदार और होठों के गहरे रंग की समस्या से राहत मिल जाती है। ग्लिसरीन को होठों पर लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। ओवरनाइट होठों पर लगाने से फायदा मिलता है।
7. ब्लैक एंड व्हाइट हेड्स की समस्या होगी दूर
चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स एक्ने की वो पहली स्टेज है, जो चेहरे पर जमा होने वाले अतिरिक्त तेल और डस्ट के कारण चेहरे पर बनने लगते है। अधिकतर नाक के इर्द गिर्द और होठों व चिन के पास बनने वाले इन ब्लैकहेड्स को ग्लिसरीन की मदद से दूर किया जा सकता है। ग्लिसरीन में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे चेहरे पर बनने वाले ब्लैक हेड्स आसानी से निकलने लगते हैं।